छठ पूजा पर पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया आपसी भाईचारा का संदेश : सल्लू खान

-छठ घाट को जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच पूजा सामग्री का किया वितरण.
-सांप्रदायिक सौहार्द की पाठ पढ़ाता है महापर्व छठ-जामा मस्जिद के समीप श्रद्धालुओं के बीच वितरण की गई पूजा सामग्री.
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद ( बिहार)-जिलेवासियों के बीच सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारा, शांति और सौहार्द के भाव जागने वाली संस्था पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय ने इस वर्ष भी कौमी एकता की मिसाल प्रस्तुत की। चार दिवसीय लोक आस्था एवं लोक उपासना के महापर्व में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित की। समुदाय के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नहाय खाय से पहले से ही शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई की बल्कि गुरुवार के दिन जामा मस्जिद के समीप 100 व्रतियों के बीच सूप, नारियल व छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य के दौरान प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाने वाले मौसमी फल का वितरण किया।

फलो में केला अनानास, संतरा, नींबू, पानी फल तथा अगरबत्ती शामिल रहे। सल्लू खान ने बताया कि यह पर्व हर हिंदू के लिए काफी पावन पर्व होता है। इसे बड़े ही निष्ठा और नियम के साथ किया जाता है। इस पर्व के दौरान शहर के मुस्लिम समुदाय ने इंसानियत की मिसाल प्रस्तुत की और छठ पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इंसानियत के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मो इरफान मो यासिर खान हाजी अब्दुल लतीफ, मो. इम्तियाज, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद इसरार, छोटे खान, अमन खान, अनवर आलम सहित के नेतृत्व में वितरण किया। इसके माध्यम से ये सभी सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। भाईचारे का इससे अच्छा संदेश और क्या हो सकता है, यहां बिना किसी भेद भाव के सभी लोग मिलकर छठ पूजा मनाते हैं और छठ व्रतियों की मदद करते हैं ताकि उन्हें कोई भी परेशानी न हो। मो. नेहाल, मो. राजू, मो. अरमान, अंकित अमन सहित उपस्थित रहे।