आईआईएम बोधगया ने बिहार के परिवहन विभाग के साथ किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- आईआईएम बोधगया के साथ अपने अधिकारियों के लिए प्रबंधन, नेतृत्व और कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बिहार परिवहन विभाग ने किये समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समझौते के तहत, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर्स (एडीटीओ), मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर्स (एमवीआई), और एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर्स (ईएसआई) जैसे अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे. आईआईएम बोधगया के इस कार्यक्रम में आयोजित प्रत्येक बैच के लिए छह दिवसीय आवासीय सत्र शामिल किये जाएंगे .बिहार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, ने बताया कि परिवहन विभाग के लिए यह समझौता एक महत्वपूर्ण कदम होने के साथ ही परिवहन सेवाओं में सुधार करने हेतु, अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सहाय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कार्यक्रम से प्रबंधन, नेतृत्व और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित होगा, जिससे परिवहन अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन अधिक प्रभावी ढंग से करने में सक्षम होंगे.परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि समझौते का उद्देश्य परिवहन विभाग के अधिकारियों को आधुनिक प्रबंधन तकनीकों और कौशल से लैस करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से अधिकारियों के कौशल, कार्य संस्कृति, कार्यालय प्रबंधन और राजस्व में सुधार होने के साथ ही बेहतर परिवहन सेवाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में भी योगदान मिलेगा.बिहार का परिवहन विभाग सुरक्षा और दक्षता पर जोर देते हुए सड़क परिवहन सेवाओं, यातायात विनियमन और वाहन अनुपालन का प्रबंधन करता है। यह उत्तरदायी शासन सुनिश्चित करने हेतु अपने 38 डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर्स (डीटीओ) और 9 रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज (आरटीए) के माध्यम से नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करता है.आईआईएम बोधगया और बिहार परिवहन विभाग के बीच यह एमओयु परिवहन अधिकारियों के कौशल को मजबूत करने और बिहार में परिवहन सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पिंकू कुमार, पटना के एडीटीओ, ने कहा कि प्रशिक्षण से निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा | गया की एडीटीओ बेबी कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से डेटा एनालिसिस और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.आईआईएम बोधगया बिहार सरकार के विभिन्न विभागों, जैसे जल संसाधन विभाग, राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार पुलिस अकादमी, बिपार्ड और उद्योग विभाग सहित अन्य को नेतृत्व और प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तत्पर आगे रहता है.

You may have missed