एकल अभियान अभ्युदय क्लब टिकारी संच के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)-एकल अभियान अभ्युदय क्लब टिकारी संच की ओर से संच स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता मखपा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में संच के 30विद्यालय के पूर्व से पंजीयन ऑनलाइन किया बच्चों व बच्ची का खेल में कबड्डी,100,200, 400मीटर का दौड़, ऊची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिता करवाया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में संच स्तर के बाद अंचल (जिला)स्तर, फिर राज्य स्तर ,फिर देश स्तर पर खेल प्रतियोगता कराया जाना सुनिश्चित है। संच स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाए जाने वाले प्रतियोगी को आगे जिला स्तर पर प्रतियोगता कराया जायेगा। संच स्तर पर टिकारी संच के 30विद्यालय से करीब 600प्रतियोगी शामिल हुए। जिसमे कबड्डी में प्रथम स्थान पर आमाकुमा केंद्र के टीम प्रथम विजेता हुए सहित ऊंची कूद में बालक वर्ग शिवम कुमार केंद्र मखपा, ऊंची कूद बालिका वर्ग खुशबू कुमारी केंद्र अलालपुर, दौड़ में बालक वर्ग से 400मीटर गौरव कुमार केंद्र महमदपुर प्रथम, 400मीटर दौड़ बालिका वर्ग पिंकी कुमारी केंद्र महमदपुर प्रथम, 200मीटर दौड़ बालक वर्ग सूरज कुमार केंद्र अलालपुर, 200मीटर दौड़ बालिका वर्ग रागनी कुमारी माधोपुर, 100मीटर दौड़ बालक वर्ग सत्यम कुमार केंद्र मखपा, 100मीटर दौड़ बालिका वर्ग खुशबू कुमारी अलालपुर प्रथम, लंबी कूद 10फुट बालक वर्ग अमित कुमार मखपा, लंबी कूद 10फिट बालिका वर्ग रागनी कुमारी केंद्र माधोपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतियोगी को मेडल, कौपी, कलम दे कर अंचल व संच से आए पदाधिकारी गण ने सम्मानित कर आगे और ख्याति प्राप्त हेतु आशीर्वाद देने का कार्य सहित हौसला बुलंद करवाया।कार्यक्रम की आगाज भारत माता व माता सरस्वती जी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व राष्ट्र गान से किया गया। इस बीच लोगो ने जय जय श्रीराम, भारत माता कि जय, वंदे मातरम् की नारा बुलंद करते नजर आए।मौके पर अंचल अभियान प्रमुख प्रेम कुमार, खेल कूद शारीरिक प्रशिक्षक सूर्यदेव कुमार, संच अध्यक्ष टिकारी गणेश प्रसाद, माता समिति अध्यक्ष टिकारी सिंधु जैन, संच टिकारी सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच प्रमुख महेश कुमार सहित सभी केंद्र के आचार्य आचार्या के साथ प्रतियोगी में बच्चों बच्ची मौजूद पाए गए।

You may have missed