पाठक जी का आचरण आने वाली पीढियां के लिए दृष्टांत-डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा

विश्वनाथ आनंद ।
-चेतना मंच के प्रेरणा स्रोत संरक्षक रहे , प्रसिद्ध तंत्र साधक पंडित स्वर्गीय कुंज बिहारी पाठक की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि समारोह.
गया( बिहार)- नई गोदाम स्थित अद्यतन भवन में युवा चेतना मंच द्वारा मंच के प्रेरणा स्रोत संरक्षक रहे प्रसिद्ध तंत्र साधक पं कुंज बिहारी पाठक जी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई.इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पाठक जी का सद्भावना युक्त व्यवहार प्रेम उदारता और सहानुभूति यादि उनके आवश्यक गुण पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह कई सामाजिक आध्यात्मिक संगठनों के संरक्षण प्रेरणा स्रोत बन गए

इस अवसर पर जिन प्रमुख लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए विचार व्यक्त किए कविता पाठ किया उन प्रमुख लोगों में आचार्य अभय कुमार पाठक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीडी शर्मा, प्रसिद्ध कवित्री रानी मिश्रा, रुकमणी पाठक, तरन्नुम तारा, रंजीत पाठक, आचार्य सुरेश मिश्रा, अभय मिश्रा ,सत्येंद्र यादव ,कृष्ण कुमार पाठक ,हर्षित पाठक, मोहम्मद राशिद ,रामबली, बिना, अंजली कुमारी आदि उल्लेखनीय थे.धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार रवि भूषण पाठक ने किया.

You may have missed