उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ वा बसंतपुर औरंगाबाद में सखी वार्ता का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-महिला एवं बाल विकास निगम, औरंगाबाद द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बङवाँ, बसन्तपुर, औरंगाबाद में “सखी वार्ता” का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, मिथलेेश कुमार, जिला मिशन समन्वयक, डी•एच• ई• डब्लू•औरंगाबाद एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ,महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा कहा गया कि सबसे पहले तो महिलाएं/बालिकाएं अपने साथ होने वाले हिंसा को पहचाने और उसे रोकें! इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं दी गई हैं! उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है! इसके लिए जिला में “सखी वन स्टाॅप सेंटर” एवं “जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” जैसे कार्यालय संचालित हैं,जहां से महिलाऐं एवं बालिकाऐं सहयोग ले सकती हैं।

उन्होंने “सखी वन स्टाॅप सेंटर” का मोबाइल नंबर-9771468003 ,महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर-181एवं आपातकालीन हेल्पलाइन 112 के उपयोग की जानकारी सबों को दी ! उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए सभी पुलिस थाना में महिला हेल्प डेस्क संचालित है जहां महिला पुलिस पदाधिकारी सहायता को तत्पर हैं!उन्होंने कहा कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते हुए पढाई अवश्य करायें, इन्हें आगे बढने का अवसर दें!बालिकाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ रही है,बेटा बेटी में अंतर नहीं कर दोनों को समान अवसर दें !उन्होंने बाल विवाह की चर्चा करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद और लङके की शादी 21 वर्ष के बाद करें!अगर इसतरह की घटना कहीं हो तो उसकी सूचना इन नंबरों पर देकर सहायता प्राप्त करें!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक ने महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनको मिलने वाले सरकारी योजनाओं से भी उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका को अवगत कराया, साथ ही जिला मुख्यालय, समाहरणालय परिसर औरंगाबाद में संचालित जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन तथा सखी वन स्टाॅप सेंटर के कार्य प्रक्रियाओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए वहां मिलने वाली सुविधा की जानकारी दिए!इसके साथ ही उन्होंने “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” के संबंध में उपस्थित छात्राओं को बताया तथा इसे प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया ! कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षिका मधुलिका सिंह, संंजू कुमारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका ,छात्रा पायल, छोटी,शुभन्ती, गीतांजली, गुंजा,कंचन,शिवानी,कोमल,पूनम तथा आठवीं,नौवीं एवं दसवीं की छात्राओं की भागीदारी रही!महिला एवं बाल विकास निगम औरंगाबाद के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ।

You may have missed