डॉ मनीष पंकज मिश्रा माउंटेन मैनदशरथ मांझी के पुण्यतिथि पर गल्हौर में प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

विशाल वैभव ।

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ मनीष पंकज मिश्रा माउंटेन मैनदशरथ मांझी,जी के पुण्यतिथि पर गल्हौर जाकर उनके प्रतिमा पर माला पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अफसर पर डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा दशरथ मांझी जिन्हें “माउंटेन मैन” के नाम से जाना जाता है, बिहार के गया जिले के एक छोटे से गाँव, गहलौर के रहने वाले थे। उनका जन्म 1934 में एक अत्यंत गरीब मुसहर परिवार में हुआ था। दशरथ मांझी का जीवन कठिनाइयों से भरा था, लेकिन उन्होंने अपने अदम्य साहस और संकल्प से असंभव को संभव कर दिखाया।1959 में, उनकी पत्नी फगुनी देवी बीमार हो गईं और उचित इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई। उनके गाँव के पास एक बड़ा पहाड़ था, जो गाँव को शहर से अलग करता था। इस पहाड़ के कारण उनके गाँव के लोग समय पर इलाज और अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाते थे। पत्नी की मृत्यु से आहत होकर दशरथ मांझी ने अकेले अपने दम पर उस पहाड़ को काटने का संकल्प लियाउन्होंने केवल एक हथौड़ा और छेनी कीमददसे22वर्षों(1960-1982) तक लगातार मेहनत की और लगभग 360 फुट लंबी, 30 फुट चौड़ी और 25 फुट गहरी सड़क बना दी।

इस सड़क ने उनके गाँव और नजदीकी शहर के बीच की दूरी को 55 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर कर दिया। दशरथ मांझी का यह संघर्ष और समर्पण एक प्रेरणा बन गया है, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो पहाड़ भी झुक सकता है। उनके जीवन पर आधारित फिल्म “मांझी: द माउंटेन मैन” ने उनकी कहानी को और भीलोगोंतकपहुँचाया। आज मुझे उनको नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ऐसे महान विभूति युगो युगांतर तक याद किए जाते हैं इस अवसर पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र श्री भागीरथ मांझी को मोमेंटो अंगवस्त्र फूलों से सम्मानित किया इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चे को किताब कलम देकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला महामंत्री गोपाल यादव जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह,सुनील बंबइया,महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता संजय यादव।