रोहतास के जंगलों में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। कैमूर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की चहल कदमी को लोगों ने कमरे में कैद किया है। चेनारी बाजार के रास्ते उगहनी घाट से गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर जा रहे श्रद्धालु भक्तों ने एक पत्थर पर आराम फरमा रहे तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन अक्सर रोहतास एवं कैमूर वन क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी देखी जाती है। जिससे इस वायरल वीडियो की सत्यता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि वायरल वीडियो के संदर्भ में जब चेनारी वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि तेंदुए के आराम करने का वायरल वीडियो सही है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ अपने पारिस्थितिक क्षेत्र में है तथा वन विभाग की टीम उस पर नजर बनाए हुए हैं। साथ हीं उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि तेंदुए के दिखाई देने पर उसके साथ छेड़छाड़ ना करें तथा पूरी सतर्कता बरतें।

You may have missed