जात नहीं जमात चाहिए मूल अति पिछड़ा का विकास चाहिए

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के पार बाध स्थित प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के मॉल में नवादा जिला के मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच का स्वंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम वंदे मातरम् पद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद ने किया तथा मंच संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने किया।इस बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. के पी सिंह रहे।उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति,एक जात नहीं बल्कि सभी 110 जातियों मिलकर मजबूती से अति पिछडों के हक के लिए लड़ना होगा।जितनी हमारी संख्या है उतनी भागीदारी भी चाहिए।हमें किसी का अधिकार छीनने की जरूरत नहीं है,हमें अपना अधिकार चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=HZ7VkZyFZkw
इस मौके पर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, गुड्डू बबुआ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि,उपेंद्र कुमार अधिवक्ता, मिलन चंद्रवंशी,सुनील पंडित, पंकज शर्मा,कमलेश सैनी, चांद अंसारी, शमीमद्धीन, रतन सिंह, मनीष देव,शंकर पंडित,महफूज मास्टर,शंकर सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी समेत सैंकड़ों अतिपिछड़ा समाज के लोग मौजूद रहें।

You may have missed