दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा

VISHAL VAIBHAV.

पटना,पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ बैनर तले सफाई कर्मियों ने सेवा स्थाई करण निजी करण ठेका प्रथा समाप्ति, एवं इसके अधिन कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों को निगम में स्थाई बहाली करने, सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम करने का समय निर्धारित करें, दैनिक कर्मियों कि सेवा निवृत्त पर 5 लाख रुपए उपादान राशि भुगतान करने, सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया अंतरराशि बकाया पेंशन पारिवारिक पेंशन का भुगतान करें , सभी सफाई मजदूरों को बैटरी वाली साईकिल देने, सफाई पर्यवेक्षकों को प्रति दिन 15 लीटर ईंधन आपूर्ति करने, स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण वर्दी आपूर्ति करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया इससे पहले अपनी मांगों की पूर्ति के लिए भारी संख्या आए सफाई मजदूरों ने 15 नं गर्दनी बाग पुल के निचे से संघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि व प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास के नेतृत्व में विशाल जूलूस निकाला और और अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के तरफ़ कुच किया परन्तु हड़ताली मोड़ पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल प्रदर्शनकारी सफाई मजदूरों को आगे बढ़ने से रोक दिया इस बीच पुलिस और सफाई मजदूरों में नोंक झोंक भी हुआ सफाई कर्मी जीद कर रहे थे कि हमलोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलना है परन्तु पुलिस आगे बढ़ने नहीं दिया इसके बाद सफाई कर्मचारी सड़क पर ही धरना पर बैठ गए जो सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 2018 में सफाई मजदूरों के सृजित पदों को समाप्त कर ठेका प्रथा लागू कर दिया जो गरीब विरोधी व बिहार में गुलामी प्रथा के ओर धकेलने वाली निर्णय है हम मांग करते हैं कि बिहार विरोधी आदेश को निरस्त करते हुए दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा बिहार में फिर एक बार सफाई व्यवस्था ठप्प हो जायेगा। सभा को भोजपुरिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दशरथ पासवान, तारकेश्वर राम तुफानी राजेश पासवान ने सफाई मजदूरों के मांगों आन्दोलन का समर्थन किया सभा को सुरज राम, देवराज कुमार, प्रदीप कुमार जितेन्द्र कुमार बनारसी मांझी रंजन कुमार, पूनम देवी, सकिला देवी, कंचन, एतवारी देवी मंजु देवी फुल कुमारी आदि दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए सभा कि अध्यक्षता राजेश पासवान ने किया संचालन प्रदीप कुमार किया। नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ

You may have missed