मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम-एसपी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

दिवाकर तिवारी ।

कहा – खुद भी करें वोट और आसपास के लोगों को भी करें प्रेरित ।

सासाराम। जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत एक जून को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर जागरूकता टीम का गठन किया गया है तथा गीत संगीत, बैनर पोस्टर सहित घर-घर सीटी बजा कर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं स्कूल, मोहल्ले व पंचायतों में स्वीप एवं दस का दम कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं ताकि जिले में मतदान के प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय सासाराम में भी जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में स्वीप कोषांग के माध्यम से जागरुकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में समाप्त हुई।

जहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान रैली में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीयों के साथ एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे, रोहतास पुलिस एवं समाज के विभिन्न वर्गों व संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी लोगों से आगामी 1 जून को मतदान करने की अपील की गई। बड़ी बात है की रैली के दौरान सड़क से गुजर रहे कई लोगों से डीएम ने मतदान की तारीख भी पूछी और 1 जून को मतदान करने का आग्रह किया। वहीं जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि जिले के युवाओं, स्कूली बच्चों एवं सभी पदाधिकारीयों के साथ शहर की सड़कों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसके माध्यम से हम वोट के महत्व को बताते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि खुद भी वोट करें और आसपास के लोगों को भी वोट के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 1 जून को होने वाले मतदान में जन भागीदारी आवश्यक है और सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन, वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं के लिए रैंप व ग्रीन चैनल एक्सप्रेस वे की व्यवस्था की गई है। जिससे ये लोग सीधे जाकर मतदान कर सकते हैं। साथ हीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे तथा पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पूरे जिले में लगातार गश्ती अभियान चलाया जाएगा। रैली के दौरान डीडीसी विजय कुमार पांडे, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, प्रभारी सीएस डॉ अशोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, यातायात डीएसपी आदिल बिलाल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ एनसीसी कैडेट्स, आम युवा एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

You may have missed