बच्चों के विकास में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी नितांत आवश्यक-डीईओ

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में वर्ग अष्टम व पंचम के छात्रों के बीच हाल ही संपन्न हुए वार्षिक मूल्यांकन के उपरांत पीटीएम में डीईओ सुरेंद्र कुमार एवं प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने प्रगति पत्रक वितरण किया .डीईओ ने अभिभावकों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के प्रगति में अभिभावकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है .अभिभावकों को बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं भी सौंप दी गयी एवं डीईओ ने पेरेंट्स से अपील कि वे अनिवार्य रूप से बच्चों के प्राप्त नंबर को देखें और उसे और बेहतर स्कोर करने के लिए प्रेरित करें .

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बड़ी संख्या में आये अभिभावकों को उनके बच्चों की सफलता के लिए बधाई दिया और निरन्तर बच्चों के संपर्क में रहने का सुझाव दिया .डीईओ एवं हेडमास्टर ने बेहतर करने वाले बच्चों क्रमशः रितिका कुमारी बिना कुमारी ,राकेश कुमार ,स्नेहा कुमारी, किरण कुमारी एवं लवली कुमारी को प्रगति पत्रक प्रदान कर सम्मानित किया एवं आगे भी उन्नयन के पथ पर अग्रसर करते रहने का आशीर्वाद दिया .शेष सभी बच्चों को उनके वर्ग शिक्षक मंजू कुमारी, योगेंद्र पाल एवं मीना कुमारी ने प्रगति पत्र के साथ उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान कर नए वर्ग के लिए शुभकामनायें दिया. इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे .

You may have missed