उमेश सिंह कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव हेतु नामित किए गए जदयू के उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी

सुप्रीय सिंह ।

बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु नामित किए गए पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने बयान जारी कर कहा किलोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इस बार हमलोगों का लक्ष्य बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करना है। 2019 में एक सीट की कसर रह गई थी, इस बार वो कसर भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 में हमलोग 17 सीटों पर चुनाव लड़े थे और 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। गठबंधन धर्म के तहत इस बार हमलोगों ने इनमें से दो जीती हुई सीटें – काराकाट और गया सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है, जबकि एक नई सीट शिवहर हमें मिली।श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने तमाम पहलुओं पर सघन आंकलन एवं समीक्षा कर अपने उम्मीदवारों का चयन किया है। समाजिक संतुलन को बनाएं रखने के लिए सभी वर्गों को यथोचित भागीदारी दी गई है एवं महिलाओं के प्रतिनिधित्व का भी पूरा ख्याल रखा गया है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनआकांक्षों के प्रति संवेदनशील और समर्पित नेताओं को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है ताकी जनता की समस्याओं का वे बेहतर ढंग से निस्पादन कर सकें।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा के नेतृत्व में हुए विकासोन्मुख कार्य एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसी को मुख्य आधार बनाकर हम बिहार की जनता-जनार्धन का आशीर्वाद हासिल करेंगे। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल है, हमारे गठबंधन के उम्मीदवार बड़े अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे। विपक्ष दूर दूर तक लड़ाई में नजर नहीं या रहा है, चुनाव से पहले जनता उन्हें नकार चुकी है। उनकी प्राथमिकता में आम जनता कहीं नहीं है, विपक्ष सिर्फ अपने परिवार का हित साधने के लिए चुनावी मैदान में है।श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार की जनता बिहार और देश के विकास की दोगुनी रफ्तार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जादुई जोड़ी को चुनेगी और हमलोग बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराएंगे।

You may have missed