” भाजपा एवं भारतीय स्टेट बैंक के मिली भगत के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी का प्रदर्शन “

धीरज गुप्ता,

गया ।अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आज गया जिला मुख्यालय में समाहरणालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के समक्ष चुनावी बॉन्ड मामले में केंद्र सरकार तथा एस बी आई के मिली भगत के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने विशाल प्रदर्शन किया है।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, चंद्रिका प्रसाद यादव बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शशिकिशोरशिशु, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, अमरजीत कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, प्रदीप शर्मा संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, नवलकिशोरशर्मा, विद्या शर्मा मोहम्मदअजहरुद्दीन, विनोद उपाध्याय, मोहम्मद समद, प्रद्युम्न दुबे आदि ने कहा कि विगत 15 फरवरी को माननीय उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक दलों को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से मिले चंदा को अ संवैधानिक करार देते हुए, भारतीय स्टेट बैंक से 06 मार्च तक चुनाव आयोग को इस सम्बंध में पूरा विवरण सौपना था>

परंतु भारतीय स्टेट बैंक ने मोदी सरकार के इशारे पर इसके लिए 30 जून तक उच्चतम न्यायालय से समय माँग कर मोदी जी का परिवार बनने का काम किया है।नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी चुनावी बॉन्ड का शुरू से ही विरोधी रही है, परंतु भाजपा विपक्षी दलों के विरोध के बाद भी चुनावी बॉन्ड के माध्यम से हज़ारों करोड़ रुपये बड़े, बड़े पूंजीपतियों से उनके गैर कानूनी कार्य को करके प्राप्त किया है।नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी ने लगातार चुनावी बॉन्ड योजना को लेकर शुरू से ही भाजपा की मंशा पर सवाल उठाया और भाजपा के हालिया कदमों ने यह साबित भी कर दिया कि यह सरासर घोटाला है। नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने हज़ारों करोड़ घोटाले को छिपाने के लिए ही भाजपा भारतीय स्टेट बैंक से इस कुकृत्य करा रही है।
नेताओं ने कहा कि इसी मुद्दा को डायवर्ट करवाने हेतु आई टी डिपार्टमेंट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय युवा कॉंग्रेस, ए न ए स यू आई के विभिन्न बैंक खातों को फ्रिज कराने का काम किया था, जो पूर्ण रूप से ऑन लाइन सदस्यता शुल्क का पैसा था, जिसे पार्टी द्वारा विरोध करने एवं ट्राइब्यूनल में जाने पर रोक हटा था। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सभी सरकारी संस्थाओ, एवं संवैधानिक संस्थानों को पालतू तोता बना कर अपने मन माफ़िक कार्य करा रही है। नेताओं ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार, घोटाला को उजागर कराने हेतु कॉंग्रेस पार्टी संपूर्ण देश में धारदार आंदोलन करते रहेगी।

You may have missed