विद्युत विपत्र सुधार एवं नया कनेक्शन के लिए मानपुर में किया गया शिविर का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज द्वारा मानपुर के पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। ऊक्त शिविर में त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र सुधार करने एवं नया विद्युत कनेक्शन के लिए लोगों ने आवेदन दिया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने के लिए उपभोक्ता पहुंचे थे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया जिसे सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/shorts/3UHZkPpi1-A

प्राप्त शिकायतों के संबंध में यह प्रयास रहा कि कैम्प स्थल पर ही अधिक से अधिक विपत्र सुधार कर दिया जाय। कैम्प में बिजली बिल वसूली भी हुई, जिसमें बकाया बिजली बिलों का भुगतान भी प्राप्त किया गया।
शिविर में कुल 17 आवेदन आये जिसमें 7 आवेदन का मौके पर निष्पादन किया गया। शिविर में आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, उदय सिंह के अलावा अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे।

You may have missed