निःशुल्क बस सेवा परिचालन को लेकर चार वाहनों को सचिव व प्रचार्य ने दिखाई हरी झंडी

संतोष कुमार .

प्रखण्ड के अमावां मोड़ स्थित सप्तर्षि डिग्री कॉलेज से रजौली,मुरहेना,फतेहपुर और अमावां मोड़ से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने-जाने हेतु बस समेत कुल चार वाहनों को कॉलेज के सचिव अर्जुन चंचल और प्राचार्य दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाई।वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज आने को लेकर बीते दिन एक छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका परिणाम का प्रकाशन गांधी जयंती के अवसर पर किया गया।इस दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,प्रो आनंददेव पांडेय व कॉलेज कोषाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बस समेत कुल चार वाहनों को कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आवागमन हेतु निःशुल्क सेवा की शुरुआत की गई है।उन्होंने कहा कि कॉलेज में हर तबके के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।कुछ छात्र-छात्राओं को अपने घर से कॉलेज तक आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।उन्होंने कहा कि कॉलेज से बस समेत चारों वाहन सुबह के 9 बजे निकलेगी एवं 9:30 बजे तक रजौली,अमावां,मुरहेना एवं फतेहपुर मोड़ के समीप लगेगी एवं छात्र-छात्राएं को 10:30 बजे तक कॉलेज छोड़ देगी।कॉलेज में 11 बजे से पठन-पाठन का कार्य शुरू होगा।

गांधी जयंती पर एसडीओ ने छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति हेतु प्रतियोगिता परिक्षा का आयोजन बीते शनिवार को किया गया था।सचिव ने कहा कि कॉलेज में विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है।अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को कॉलेज से जोड़ने को लेकर प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को एसडीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।एसडीओ ने सभी विद्यार्थियों को ईमानदारीपूर्वक कठिन परिश्रम से पढ़ाई कर भविष्य को बेहतर बनाने की बात कही।साथ ही सफलता के गूढ़ रहस्यों से विद्यार्थियों को परिचय करवाया।उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले बीएससी पार्ट 2 के छात्र रिसव कुमार को 5000 रुपये,द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र नीतेश कुमार को 4000 रुपये,तृतीय स्थान लाने वाली छात्रा अंशिका कुमारी को 3000 रुपये,चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्रा सलोनी कुमारी को 2000 रुपये,पंचम स्थान लाने वाले छात्र सौरव कुमार को 1000 रुपये एवं 6 से 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों वर्षा कुमारी,रजिया प्रवीण,निशा भारती,रितु कुमारी,विक्रम राजा एवं राखी कुमारी को 200-200 रुपये के अलावे परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को 100-100 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई।इस मौके पर कॉलेज के सभी व्यख्यातागण,कर्मी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You may have missed