रोहतास पुलिस ने लूट कांड के एक शातिर अपराधी को छपरा से किया गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

दिवाकर तिवारी l

रोहतास। पुल निर्माण कार्य में लगे बेस कैंप लूट काण्ड में शामिल एक अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बीते कई महीनों से उक्त अपराधी फरार चल रहा था। जिसे रोहतास पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 20 सूची में शामिल 19वें अपराधकर्मी प्रमोद सिंह पिता राज किशोर सिंह को रोहतास पुलिस की विशेष टीम ने छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा रोहतास जिले के अकोढी गोला थाना अंतर्गत बुधुवाँ महुआरी काव नदी पुल निर्माण कार्य के बेस कैम्प लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधकर्मी कई महीनो से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने अकोढी गोला थाना एवं जिला आसूचना इकाई की विशेष टीम का गठन किया था। गठित विशेष टीम ने आज फरार अभियुक्त प्रमोद सिंह को छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी पहले ही न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं।

You may have missed