नए डीसीएलआर प्रियंका कौशिक ने किया पदभार ग्रहण।

चंदन कुमार मिश्रा
शेरघाटी।शुक्रवार को डीसीएलआर के पद पर प्रियंका कौशिक ने किया पदभार ग्रहण शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुके देकर किया स्वागत बताते चले की इसके पहले कौशिक सीतामढ़ी जिले में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित थीं।
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जिस प्रकार से हमें शेरघाटी में भेजा गया है पूरी ईमानदारी के साथ कार्य को करुँगी और जनता के बेहतर तरीके पूरा किया जाएगा ताकि उनकी हर समस्या को निपटारा किया हो सके बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरा पहली प्राथमिकत होगा कि आम जनों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और उनकी हर समस्याओं का निदान बेहतर तरीके से किया जा सके।
पदभार ग्रहण करते ही कर्मचारियों ने उन्हें बुक के देकर स्वागत किया।