शहरी क्षेत्र के 20 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की दी पहली किश्त…

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
नगर परिषद बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को पहली किश्त जारी कर दी गई। नगर परिषद के मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह ने लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र दिया। मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति लाभार्थी 2.5 लाख रुपये तीन किश्त में दी जाती है। जिसमें पहली किश्त 1 लाख रुपये दी गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि चयनित लाभार्थी वार्ड संख्या 3 की निवासी रेखा कुमारी, राधिका देवी, प्रभावती देवी, सरस्वती देवी वार्ड 4 के विक्की कुमार, 11 के खैरून निशा, मो इसराइल, नसीमा खातून, 12 की संजू देवी, 13 की शगूफा प्रवीण, धर्मवीर राज 15 की सावित्री देवी 16 की धर्मशीला देवी 17 के संतोष कुमार, 18 की सुनीता देवी, नीतू देवी 19 की स्मिता देवी 21 की ललिता देवी वार्ड संख्या 27 की रसीदा खातून और रिजवाना खातून को को दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से राशि का सदुपयोग करने और अपना अच्छा पक्का घर निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर जीवन के लिए सरकार की बेहतर प्रयास के साथ आपका अपना प्रयास जरूरी है, इसलिए नियमानुसार राशि का उपयोग कर शीघ्र दूसरी व तीसरी किश्त की राशि प्राप्त करें। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर और अन्य कर्मी व कई वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।