
12 मई को ही नर्स डे क्यों मनाते है आइए जानते है नर्स केबल उपचार ही नहीं करती बल्कि मरीजों का उत्साह भी बढ़ाती है जितना योगदान किसी मरीज को ठीक करने में डॉक्टर का होता है उतना ही योगदान किसी नर्स का भी होता है नर्स न केबल डॉक्टर के साथ खरे होकर मरीजों का उपचार करती है बल्कि सेवा भाव से समर्पित होकर हमेशा मरीजों का मनोबल भी बढ़ाती है इसलिए इसे प्यार से सिस्टर ,दीदी भी बुलाते है नर्स डे 12 मई को मनाते है क्योंकि मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल को समर्पित है 12 मई को ही फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था उनकी स्मृति में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है यह दिन नर्सों को उनके सम्मान, प्रतिबद्धता , और करी मेहनत के लिए सम्मानित करने का एक अवसर है यह दिन समाज में नर्सों द्वारा दिए गए योगदानों को पहचानने और उसे सराहने का एक अवसर है