आपका शहर ,आपकी बात कार्यक्रम को लेकर छठवा दिन नगर परिषद टिकारी के विवाह मंडप में किया गया कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )-नगर विकास एवम आवास विभाग पटना द्वारा नगर परिषद टिकारी के वार्ड संख्या -17 व 19 में नागरिक सुविधा पहुँचाने हेतु आपका शहर – आपकी बात कार्यक्रम की आयोजन आज छठवाँ दिन पुनः नगर परिषद टिकारी के विवाह भवन में आयोजित किया गया. पूर्व की तरह आज भी सबो की समस्या को बारी -बारी से सुन ,नोट कराया गया।
जनता की माँग पर उक्त स्थलों पर त्वरित निरीक्षण भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष अज़हर ईमाम ने की व संचालन अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी ने कि ने किया।कार्यक्रम में शामिल नगर प्रबन्धक मोहित कुमार संख्या ,उपमुख्य पार्षद-सागर कुमार ,वार्ड संख्या-17 व 19 के पार्षद प्रतिनिधि शमीम आलम व शुभय सिंह ,वार्ड जमादार , अन्य कर्मी,के अलावे स्थानीय लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।