सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं- कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-04-30 at 7.27.12 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. उक्त बातें कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे . उन्होंने आगे कहा कि टू जी के बाद कॉमन वेल्थ गेम्स मामले में घोटाले, भ्रष्टाचार के कोई सबूत नहीं मिलने से न्यायालय ने इस मामले को बंद कर दिया। कांग्रेस के बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि कॉंग्रेस नीत यूपीए गठबंधन की डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को आमजनों के बीच बदनाम करने की साजिश के तहत सी ए जी विनोद राय ने कोल घोटाला, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले,कॉमन वेल्थ घोटाला में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी , दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व शीला दीक्षित, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कनिमोझी सहित कई लोगों पर झूठे आरोप लगा कर ई डी, सीबीआई तक के वर्षों बाद सभी घोटाला केश बनावटी एवं फर्जी सिद्द हुआ तथा अब इन सभी मामलों में यू पी ए गठबंधन के नेता बरी हो गए, जिससे यह प्रमाणित होता है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

 

नेताओ ने कहा कि ठीक उसी प्रकार वर्षों पुरानी नैशनल हेराल्ड फर्जी मामले मे भी चार्ज सीट दायर किया गया है, जो न्यायालय से निश्चित रूप से सभी अभियुक्तों को बरी करने का फैसला देगी।नेताओ ने कहा कि जिस प्रकार यू पी ए सरकार को भाजपा, आरएसएस, तत्कालीन सी ए जी के निदेशक, साधु, महात्मा, भाजपा समर्थित सोशल ऐक्टिविस्ट, अन्ना हजारे टीम आदि एकजुट होकर देशवासियों को कॉंग्रेस पार्टी पर झूठा भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर कॉंग्रेस गठबंधन सरकार को अपदस्थ करने का काम किया ।नेताओ ने कहा कि उस समय के सी ए जी विनोद राय कॉंग्रेस नेता द्वारा किए गए उनके मनमानी एवं गलत कार्यो के मामले में किए गए मुकदमा के बाद उन्हें न्यायालय से माफी भी मंगाना पड़ा था।नेताओ ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता अब मोदी सरकार के झूठ,जुमले, कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमा चलाने आदि को बाखूबी समझ रही है, तथा आने वाले दिनों में झूठ, जुमले, फरेब को उखाड़ फेंकगे ।