3 घंटे के भीतर हीं अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूट गया व्यवसाई, 50 लाख की मांगी गई थी फिरौती

WhatsApp Image 2025-04-29 at 7.16.57 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के अमरा तालाब से बीते रात 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए एक व्यवसाई को पुलिस ने 3 घंटे के अंदर हीं अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सही-सलामत छुड़ा लिया। पुलिस ने घटना में संलिप्त सात अपहरणकर्ताओं को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार, पांच एंड्रॉयड फोन, एक कीपैड फोन, एक बाईक एवं लगभग सात हजार रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए अब भी छापेमारी की जा रही है।

बीती रात 10 बजे व्यवसाई का हुआ अपहरण

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात अमरा तालाब के एक 52 वर्षीय व्यवसाई सूरज प्रसाद के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिली कि उन्हें एक उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार से पुरानी जीटी रोड स्थित हरिओम मेडिकल के सामने से रात्रि 10 बजे अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए की मांग की गई है।

पुलिस नाकाबंदी में मिली सफलता

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पूरे जिले में पुलिस नाकाबंदी कर सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया और अपहृत की सकुशल बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इसका फायदा भी पुलिस को तुरंत मिला और अपहरण के लिए प्रयोग की गई उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को बेदा से बडडी जाने वाली नहर रोड पर पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में दरिगांव थाना क्षेत्र के धनपुरवा गांव निवासी 26 वर्षीय छोटू सिंह ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राहुल सिंह, टुन्नु कुमार, उमाशंकर कुमार, राहुल कुमार सिंह, पप्पु कुमार, चन्दन कुमार गुप्ता एवं एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी दी।

सोन नदी के किनारे एक घर से अपहृत की हुई बरामदगी

गिरफ्तार छोटु सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने पहले व्यवसायी सूरज प्रसाद को नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गाँव में सोन नदी के किनारे एक घर से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान गृह स्वामी उमाशंकर कुमार, टुन्नु कुमार एवं पप्पु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया और घर की तलाशी के क्रम में घटना में उपयोग किए गए एक डबल बैरल लोडेड देशी क‌ट्टा बरामद किया गया। साथ हीं पुलिस ने नासरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पडुरी में घर की निगरानी कर रहे ओमप्रकाश कुमार, राहुल कुमार सिंह एवं लाइनर के रूप में संलिप्त चन्दन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

परिजनों से 50 लाख रुपए मांगी गई फिरौती

मामले में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यवसाई के परिजनों से कुल 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस काण्ड में गिरफ्तार छोटु सिंह पूर्व में भी अपहरण के काण्ड में जेल भेजे गये थे, जो हाल हीं में न्यायालय द्वारा जमानत पर मुक्त हुआ है। सभी गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के आपराधिक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है और टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।