ब्रह्महर्षी कल्याण परिषद ने मनाया भगवान परशुराम की जयंती समारोह

WhatsApp Image 2025-04-29 at 6.51.02 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- गया जिला के टिकारी में भगवान पशुराम जी की जयंती रिलेक्स इन रिसॉर्ट चिरैली के प्रांगण मे ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद के तत्वाधान में मनाया गया . जिसकी अध्यक्षता मदन शर्मा तथा संचालन बिनोद शर्मा द्वारा किया गया . कार्यक्रम में सबसे पहले स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी को चरण वंदन किया गया तथा उसके बाद अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया . स्वामी जी ने मंगलाचरण की प्रस्तुति किया वही स्वामी राम प्रपन्नाचार्य ने ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर रखने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परशुराम को माना गया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मुकेश कुमार ने कहा कि भगवान ने सत्ता के लिए संघर्ष नहीं किया।

भगवान् परशुराम के बाद चाणक्य ने भी चंद्रगुप्त मौर्य बनाया . स्वामी सहजानंद भी समाज को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा की. जहानाबाद के पूर्व अरुण कुमार, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनितिक के लिए संगठन का काम नहीं करें बल्कि समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात को रखते हुए कहा कि जितने भी तरह के ब्राह्मण गिरी भट्ट समेत अन्य ब्राह्मण परिवार को एक मंच पर आना चाहिए।जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्री एक हजार आठ श्री राम प्रपाना आचार्य जी महाराज रहे। सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान टिकारी विधायक अनिल कुमार पूर्व जिला परिषद सत्येंद्र नारायण सिंह, बिनोद शर्मा, भरत शर्मा , जितेंद्र शर्मा, सच्चितानंद शर्मा, जनता दल यूनाइटेड किसान प्रकोष्ठ गया जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, विष्णु प्रिया इंटरप्राइजेज राइस मिल के मालिक चंदन कुमार , वीरेंद्र कुमार, महेश सिंह भाग लिया। इस जयंती कार्यक्रम से लोगों में अच्छा संदेश मिलेगा. तथा समाज में एवं भगवान पशुराम जी के आदर्श को देखते हुए उनके विचार को लोग अनुकरण करेंगे.