विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि – प्रदीप शर्मा

WhatsApp Image 2025-04-27 at 1.32.33 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार झारखंड )-रामगढ़, विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के कहलगांव में पाकिस्तान परस्त जिहादी आतंकवादियो के द्वारा किये गये जानलेवा हमला में 28 हिन्दू पर्यटकों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है, विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन रामगढ़ के द्वारा शनिवार को रामगढ़ मैं होटल मनोहर रेसीडेंसी के सभागार में आयोजित शौक सभा एवं 2 मिनट का मौन रखा गया l

आतंकवाद को संरक्षण देने वाला देश के खिलाफ़, पाकिस्तान मुर्दाबाद इत्यादि के नारे लगाये एवं दोषियों को सजा देने की मांग किया गया .तथा मृतको के आश्रितो को उचित मुआवजा एवं एक घर पर 2 लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा,झारखंड उपाध्यक्ष नवीन पाठक, अशोक कुमार पांडेय, मुना मिश्रा, अरुण बनर्जी, अजय शर्मा इत्यादि लोग मुख्य रूप से शामिल थे .