जनता इंटर कॉलेज की छात्रा श्वेता कुमारी यूपी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में हासिल किया 71 प्रतिशत अंक

WhatsApp Image 2025-04-26 at 6.41.52 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार) : -जिला के रोजा जलालपुर निवासी प्रेम रंजन व संगम देवी की पुत्री श्वेता कुमारी 71 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला मैं और परिवार वालों का नाम रोशन किया है! अंग्रेजी में 74, गणित में 55, विज्ञान में 59, सामाजिक विज्ञान में 73 और चित्रकला में 81 अंक हासिल किया है! इस उपलब्धि पर बिहार प्रदेश के पूर्व युवा नेता सह महिला विकास मंच के भूतपूर्व युवा जिलाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी ने शुभकमनाएं दी है!

भूतपूर्व युवा नेता ने आशा व्यक्त किया है की बहन श्वेता कुमारी आगे चलकर पूरे देश का नाम रोशन करेंगी! वही श्वेता कुमारी मीडिया के द्वार पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया की आगे और कड़ी परिश्रम करिंगी और माता पिता का नाम रोशन करेंगे! महिला सहलाकार रेणु सिंह, स्वीटी पटेल उर्फ अनुप्रिया आदि लोगों ने शुभकमनाएं दी हैं!