कथावाचक गुरु श्री राजीवजी महाराज बने शिव हनुमान मंदिर के अध्यक्ष

संवाददाता ।
पटना । श्री रामकथावाचक गुरु श्री राजीव जी महाराज को आज धार्मिक न्यास परिषद के अधिन बीरचंद पटेल पथ स्थित शिव हनुमान मंदिर का अध्यक्ष बनाया गया । शिव हनुमान मंदिर पिछले तीस साल से बीरचंद पटेल पथ पर स्थित है और पटना का जागृत मंदिर माना जाता है। यहां मांगी गई हरेक मनोकामनायें पूरी होती हैं। रामकथा वाचक गुरु राजीव जी महाराज इस मंदिर में हरेक शनिवार को प्रभु का कथा वाचन करते हैं। मंदिर के सचिव श्री निरंजन मंडल जी द्वारा आज राजीवजी को अध्यक्ष का पत्र सौंपते हुये मंदिर की सारी जिम्मेदारी सौंपी और इसे भव्यता प्रदान कराने की अपील की ।
मंदिर कमिटि के सदस्यों ने गुरु राजीव जी महाराज का स्वागत किया और अध्यक्ष बनने के लिये शुभकामनायें दी । इस मौके पर मीडिया से बात करते हुये राजीव जी महाराज ने ये दायित्व देने के लिये सचिव निरंजन जी को धन्यवाद दिया और कहा की हनुमान जी की तरह राम काज किन्हें बिनूं मोहे कहां विश्राम । मंदिर कमिटि से जुङे गणेश , विशाल सहित अन्य में प्रदीप,राहुल सहित कई लोग मौजू रहे ।