गया मणिपुर एसआरएलएम के 69 सदस्यीय दल का जीविका द्वारा प्रशिक्षण व एक्सपोज़र विजिट

मनोज कुमार ।
गया और नालंदा में 13 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक मणिपुर एसआरएलएम (स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन) के अधिकारियों और सामुदायिक सदस्यों का 69 सदस्यीय दल जीविका द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सह एक्सपोज़र विजिट कराया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों के ठहरने और प्रशिक्षण की व्यवस्था गया स्थित बोपार्ड में की गई है ।इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दो बैच में विभाजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके तहत प्रतिभागियों को बोपार्ड में क्लासरूम प्रशिक्षण के साथ-साथ महिला सामुदायिक संगठनों और उनके द्वारा संचालित विभिन्न जीविकोपार्जन गतिविधियों का एक्सपोज़र विजिट कराया गया, जिससे उनके सामुदायिक संस्थान की समझ को और गहन बनाया जा सके।
प्रतिभागियों ने बोधगया स्थित एकता संकुल संघ का दौरा किया और वहां जीविका दीदियों से बातचीत कर कार्य प्रणाली को समझा। संकुल संघ की अध्यक्ष, शबनम खातून ने बोधगया में जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई । बोधगया में स्थित महिलाओं द्वारा संचालित पोषक आहार प्लांट, विटामिक्स का परिभ्रमण कर उनसे संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। टीम ने डोभी के जे-वायर्स सोलर उत्पाद और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में संचालित जीविका दीदी की रसोई का परिभ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि कैसे जीविका सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को जीविकोपार्जन गतिविधियों से जोड़कर उनकी आजीविका में सुधार कर रही है। इस मॉडल की उपयोगिता को समझते हुए इसे मणिपुर में लागू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है । इस कार्यक्रम के जरिए जीविका ने सामुदायिक संस्थाओं की आजीविका संबर्धन में भूमिका को समझाने तथा इसे मणिपुर में सामुदायिक आजीविका संवर्धन के नए कुछ नै सीख के रूप में उपयोग किये जाने के आयाम के रूप में देखा जा सकता है। मणिपुर एसआरएलएम से आए प्रमुख अधिकारियों में किरण कुमार, स्टीफन और विकास शामिल थे। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार, जय राम सिंह और प्रशिक्षण प्रबंधक चर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।