ट्रक के नीचे आया स्कूटी, बाल बाल बची भाई-बहन की जान

WhatsApp Image 2025-04-24 at 4.22.28 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज..काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी के मुख्य बाजार में एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल बाल बची भाई-बहन की जान। नगरवासियों ने बताया कि बालू खनन के कारण बड़ी वाहन धड़ल्ले से चल रही हैं, और उन्हें नो एंट्री की जरा भी परवाह नहीं। इससे अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। बता दे कि गुरुवार को एनएच 120 पर बायडिहरी निवासी स्व. मनी प्रसाद के पुत्र यशवंत कुमार और पुत्री रीमा साहनी, दोनों भाई-बहन स्कूटी से बायडिहरी से सूर्यपुरा अपने बुआ के घर जा रहे थे।

तभी गोडारी सड़क पर उनकी गाड़ी ट्रक के चक्के के नीचे आ गिरी, और उनकी स्कूटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। हालांकि, भाई-बहन को हल्की फुल्की चोट आई, और वो दोनों सुरक्षित हैं। लोगों की माने तो यह हादसा इतना बड़ा था कि भाई-बहन की जान बाल बाल बची। नगरवासियों ने बताया कि बड़ी वाहनों पर नो एंट्री का कोई प्रभाव नहीं दिखता, और तेज रफ्तार का मंजर जारी रहता है। प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।