बाबू वीर कुँवर सिंह के 167 वें विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का कांग्रेसी नेताओं ने लिया संकल्प

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, वीर बांकुड़ा, बाबू वीर कुँवर सिंह की 167 वां विजयोत्सव की पूर्व संध्या पर गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान में मनाई गई।सर्वप्रथम बाबु वीर कुँवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, प्रद्युम्न दुबे, टिंकू गिरी, , युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, सकलदेव चंद्रवनशी,मनोज चंद्र वनशी अधिवक्ता, श्याम कसेरा ,शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, अमरजीत कुमार , आदि ने कहा कि बाबु वीर कुँवर सिंह के बारे में जन – जन में हमेशा लोगों के जुआन पर होती है ” अस्सी वर्षों की हड्डीओ में जागा जोश पुराना था,

सब कहते हैं बाबु वीर कुँवर सिंह बहुत वीर मर्दाना था ” ।नेताओ ने कहा कि भारत के राजनीतिक रूप से सबसे उर्वरा क्रांतिकारी धरती, लोकतन्त्र की जननी बिहार से भोजपुर जिला जगदीशपूर स्टेट की राजगदी को तिलांजलि देकर आजादी की प्रथम युद्द में ईस्ट इंडिया कंपनी के फौज को हराने के उपलक्ष्य में हम भारत वासि विजयोत्सव के रूप में मनाते हैं।नेताओ ने कहा कि आज देश, प्रदेश की महान जनता के बीच यह कौंध रहा है कि आज जरूरत है बाबू वीर कुँवर सिंह जी के विजयोत्सव के अवसर पर वर्षों से जुमले, झूठ, की नीव पर खड़ी बिहार की डबल इंजन की सरकार में जनता बढ़ाती हुई महँगाई, बेरोजगारी, पलायन , भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन को और तेज करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा जदयू की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया.नेताओ ने राज्य सरकार गया नगर निगम, स्थानीय प्रशासन से वर्षों से गया शहर के मुफस्सिल मोड़ पर बाबु वीर कुँवर सिंह की आदम कद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग किया।