कथावाचक श्री राजीव जी महाराज श्री रामनवमी के पावन पर्व पर देशवासियों को दि बधाई एवं शुभकामनाएं

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- कथावाचक श्री राजीव जी महाराज श्री राम नवमी के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. इस संबंध में श्री राजीव जी महाराज ने कहा कि पटना के शिव पार्वती हनुमान मंदिर विधायक आवास के समीप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव मनाया गया. वही राम कथा का आयोजन किया गया. जिसका लाइव प्रसारण भी की गई.
भक्त श्रद्धालुओं ने इसका भरपूर लाभ उठाया. तथा रामनवमी के मौके पर भंडारे में प्रसाद वितरण की गई. इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण एवं श्रद्धालु मौजूद थे.श्री राजीवजी कथावाचक के तौर पर प्रभु राम से जुङे प्रसंगों पर चर्चा करते हैं अगर आप भी अपने यहां प्रभु श्री राम जी की कथा करना चाहते हैं तो राजीव जी महाराज से 9431288046 पर संपर्क कर सकते हैं।