नेशनल पेंशन योजना तथा एकीकृत पेंशन योजना के विरोधस्वरूप पहली अप्रैल को मनाया गया ब्लैक डे

विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार):-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस तथा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है।इस क्रम में एनएमओपीएस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में भारत सरकार द्वारा एकीकृत पेंशन योजना लागू करने की तिथि 1 अप्रैल 2025 को काला दिवस मनाया गया। केंद्र एवं बिहार सरकार के सभी सरकारी सेवकों द्वारा 1 अप्रैल 2025 को अपने कार्य स्थल पर काला बिल्ला लगाकर अपने सरकारी कार्यों का शांतिपूर्वक निर्वहन किया गया।इस अवसर पर एनएमओपीएस, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि संगठन लगातार एनपीएस और यूपीएस दोनों का विरोध कर रहा है तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने का सरकार से अनवरत अनुरोध कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में कार्यरत अन्य सभी सेवा संगठनों से इस मुहिम में पुरजोर समर्थन मिल रहा है तथा सभी सेवा संवर्ग के कर्मियों द्वारा 1 अप्रैल 2025 को काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निष्पादन किया गया।प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के माननीय सदस्यों का इस मुद्दे पर लगातार समर्थन मिल रहा है और उनके द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आह्वान किया गया है।प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में कार्यरत केंद्र एवं राज्य के सरकारी सेवकों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सिन्हा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, प्रदेश विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा बिहार में कार्यरत सभी सेवा संगठनों से एकजुट होकर इस मुहिम में शामिल होने की बात बतायी गई है ।साथ ही बताया गया कि एक बार जो यूपीएस की जाल में फंस गया फिर वह कभी निकल नहीं पाएगा, इसलिए काफी सोच समझकर ही विकल्प का चयन करना है।