बिहार के बंद चीनी मिल को चालू करने की केन्द्रीय गृह मंत्री की घोषणा स्वागत योग्य -मोर्चा
संवाददाता ।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ,प्रधान महासचिव नरेश महतो ,उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति, महासचिव राजीव कुमार सिंह एवं मोर्चा के प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा बिहार के बंद चीनी मिल को चालू करने की घोषणा का स्वागत करते हुए इस केंद्र सरकार का विकासोन्मुख कदम बताया है। गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा बिहार के बंद चीनी मिल को चालू किए जाने के निर्णय से आने वाले समय में बिहार में रोजगार का सृजन होगा और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए एक नए मार्ग प्रशस्त होगी ।
मोर्चा नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार बिहार के विकास को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है और बिहार सरकार को पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सहायता राशि भी दे रही है ताकि बिहार जल्द विकसित प्रदेश बने। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव मे एक बार फिर प्रदेश मे एनडीए गठबंधन की जीत होगी।
नीलमणि पटेल
प्रवक्ता