आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय से हुई

आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय से हुई। छठ व्रतियों ने शुद्धता और संकल्प के साथ इस पवित्र अनुष्ठान की शुरुआत की। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के आवास पर भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भक्तों ने सूर्यदेव की उपासना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न इस आयोजन में श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास देखते ही बन रहा था।
आज के प्रसाद ग्रहण करने वालों में परिवार के साथ-साथ पारिवारिक मित्र लोग भी शामिल हुए व्रत करने वालों में श्रीमती कलादेवी जी के द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया आज केपूजा सहयोग करने वालों में प्रियंका मिश्रा मीना मिश्रा मंजू देवी निशा देवी गुड़िया कुमारी ज्योति कुमारी सहितअन्य लोग।