जिला पदाधिकारी, गया ने प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी 2024-25 एवं कृषि यांत्रिकरण 2024-25 का किया गया उद्घाटन

मनोज कुमार ।

* पराली प्रबंधन यंत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश।

* प्रगतिशील किसानों के द्वारा किये गये उत्कृष्ट खेती एवं प्रत्यक्षण स्थलों पर किसानों का भ्रमण कराने का निर्देश।

* मेला के पहले दिन बिके 12.00 लाख रुपये के कृषि यंत्र।

गया, दिनांक 28.02.2025 को डॉ० त्यागराजन एस०एम०, जिला पदाधिकारी, गया द्वारा प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी एवं कृषि यांत्रिकरण मेला 2024-25 का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी, द्वारा उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फल, औषधीय पौधे से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। गया जिला में उत्कृष्ट खेती करने वाले चार किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री श्रीकान्त यादव, शेरघाटी को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये सम्मानित किया गया। गया जिला में जिन किसानों के द्वारा विभिन्न फसलों का उत्कृष्ट खेती किया जा रहा है, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षक का केन्द्र 8 किलो का आलू, 5 किलो का पत्तागोभी, पुष्प एवं डी०ए०वी० कैन्ट स्कूल के बच्चों के द्वारा निर्मित रंगोली तथा पुष्प सज्जाकार रहा। प्रगतिशील किसानों के द्वारा किये गये उत्कृष्ट खेती एवं प्रत्यक्षण स्थलों पर किसानों का भ्रमण कराने का निर्देश परियोजना निदेशक, आत्मा को दिया गया।

कृषि यांत्रिकरण मेला में आधुनिक कृषि यंत्रों से संबंधित 40 स्टॉल लगाये गये। जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा पराली प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों का विशेष व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कराते हुये लक्ष्य के अनुरुप शत- प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। कृषि यांत्रिकरण मेला में पहले दिन 12 लाख रुपये की कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। डीएम ने किसानों को बताया कि गया ज़िला सूखाग्रस्त एवं पहाड़ी क्षेत्र संबंधित ज़िला है, यहां के किसानों को पानी की कम खपत संबंधित अधिक खेती पर बल देना चाहिए। लेमान ग्रास एवं तिल की खेती को गया के किसानों को ज्यादा लाभ एवं फायदा मिले, इसपर किसानों को लगातार जागरूक एवं प्रेरित करवाने को कहा है। गांव गांव तक हर किसान तक कृषि संबंधित सरकार के योजनाओ संबंधित पूरी जानकारी पहुचाये।