विनय कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं ने कोच प्रखंड के श्रीगांव पंचायत में सदस्यता अभियान एवं युवा चौपाल के लिए किया जनसंपर्क

WhatsApp Image 2025-02-28 at 5.47.44 PM

मनोज कुमार ।

विनय कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं ने कोच प्रखंड के श्रीगांव पंचायत में सदस्यता अभियान एवं युवा चौपाल के लिए किया जनसंपर्क
टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कोच प्रखंड के श्री गांव पंचायत के दर्जनों गांव में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया एवं युवा चौपाल के लिए 5 मार्च को पटना चलने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया।
सैकड़ो की संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर विनय कुशवाहा ने कहा कि हम सबों के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री बनने के बाद महिलाओं के लिए₹25 सौ रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा किया है साथ में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 करने का घोषणा किया है 200 यूनिट फ्री बिजली सहित युवाओं के लिए रोजगार का करोड़ों की संख्या में अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है। तेजस्वी की सरकार बनने के बाद करोड़ों युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया जाएगा।

इस अभियान में टिकारी संगठन जिला के युवा अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा कोच प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, उपस्थित थे।
सदस्य ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से युवा कर्मठ नेता निशांत कुशवाहा, अवधेश सिंह, बंगाली महतो, साहब महतो, मुन्ना कुशवाहा, रामखेलावन महतो रामखेलावन महतो, मिथुन कुमार गोलू गुप्ता, लवकुश कुमार शाहिद सैकड़ो लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता कारण किया।