रक्तदान के क्षेत्र में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया का नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में

WhatsApp Image 2025-02-27 at 9.02.00 PM

मनोज कुमार ।

गया, रक्तदान के क्षेत्र में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया का नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल इसकी प्रशंसा करते हुए गया जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया से जुड़े सभी रक्तदाता को बधाई दी और स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही साथ शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा और

संरक्षक अनन्तधीश अमन को भविष्य में संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया और रक्तदाता के साथ गया जिला प्रशासन हमेशा साथ है खड़ी हैऔर गया जिला के नागरिक से निवेदन है कि शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया का आने वाले 23 मार्च 2025 के रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदान करे और लोगों का जीवन बचाए।मौके पर मौजूद शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्माऔर संरक्षक अनन्तधीश अमन मौजूद थे।