हम के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने किया जन सम्पर्क

WhatsApp Image 2025-02-25 at 7.29.13 PM

प्रेम माँझी (परैया ).

परैया:- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने गुरुआ विधानसभा के विभिन्न प्रखण्डो के गांवो में मंगलवार को किया जनसंपर्क जिसमें आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली दलित समागम महारैली को सफल बनाने को की अपील मांझी परिवार को रैली में शामिल होने को कहा जिला अध्यक्ष मांझी ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री जीत रामायण जी एवं बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के नेतृत्व में इस माह रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें गरीब परिवारों के लिए 11 सूत्री मांगों को रखेंगे कुछ मांगे इस प्रकार से है।

(1) गरीब,शोषित और वंचित समाज के हक और न्याय के लिए
(2) सभी वर्गों की बेटियों को सबरी समान योजना लागू हो(3) जीविका दीदी,रसोईया,आशा दीदी,ममता दीदी,टोला सेवक,विकास मित्र, होमगार्ड सहित सभी ऐसे सेवाओं को पूरी तरह सरकारी किया जाए(4) देश की राजधानी नई दिल्ली की प्रमुख सड़कों का नाम उन महान व्यक्तियों के नाम पर हो जिन्होंने राष्ट्र के लिए अमूल योगदान दिया जैसे संविधान के निर्माता अंबेडकर,नेता जी,सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, लक्ष्मीबाई, बिरसा मुण्डा, सावित्रीबाई फुले आदि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्तागण जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव एवं जिला सचिव राकेश मांझी को किया स्वागत इस अवसर पंचायत परैया खुर्द वार्ड संख्या 10 के पूर्व वार्ड सदस्य श्री राम बृक्ष मांझी, रामेश्वर मांझी विलास मांझी बद्री मांझी चंदन मांझी वार्ड सदस्य टुनु मांझी सुरेश मांझी एवं इंग्लिश पर के महिलाएं रहे मौजूद ।