गया पुलीस ने एक लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार,कई कांडों का है वांछित कुख्यात नक्सली

WhatsApp Image 2025-02-20 at 6.07.19 PM

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले मे पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी कई बर्षों से चल रहे फरार कुख्यात एक लाख रुपये की इनामी नक्सली को ग़िरफ़्तार किया है! इसकी जानकी एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर दी! वही इस संदर्भ मे एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी धगाई थाना मे कुछ नक्सली छिपे हुए!

इसी सूचना पर गया पुलीस ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश भोक्ता को ग़िरफ़्तार किया गया है! उन्होंने यह भी बताया कि ग़िरफ़्तार नक्सली कई बर्षों से फरार चल रहा था पुलीस को काफी दिनों से तलाश और पुलिस ने लाख रुपये का इनाम भी रखा था! और इसपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है!