बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का किया गया शुभारंभ

विश्वनाथ आनंद .
गया( बिहार )- नीतीश मिश्रा माननीय मंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। गया जिला जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सचिव आर्यन सिंह पटेल ने सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का बधाई एवं आभार किया है।श्री पटेल ने कहा पूर्व में भी बिहार लघु उद्यमी योजना के आवेदन के लिए मुख्यमंत्री जी का पहला प्रयास में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के उत्थान के लिए शुरूआत में आवेदन ऑनलाइन कर इसका लाभ बिहारवासी ले चुके हैं।बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 2 लाख की राशि सभी वर्गों की गरीब परिवार को दी जाएगी तथा उनकी आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
आवेदन की अवधि 19 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक है। इसके अंतर्गत लगभग 59 हजार लाभुकों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया गया के जिला इज्जत देसाई एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सचिव आर्यन सिंह पटेल ने द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत मासिक पारिवारिक आय के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए ?2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गया जिला जद (यू) व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सचिव आर्यन सिंह पटेल ने कहीं.