गया शहर के ऐतिहासिक, गौरवशाली एवं जनोपयोगी धरोहरों की उपेक्षा के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर के ऐतिहासिक, गौरवशाली धरोहरों की बदहाली एवं उपेक्षा के खिलाफ गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने आज गया नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर शहर का हृदय स्थल राजेंद्र टावर के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा तोड़वाने हेतु जनजागरण अभियान शुरू कर आंदोलन का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, अमित कुमार, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, राम प्रवेश सिंह, आदि ने कहा कि राज्य सरकार , स्थानीय प्रशासन, गया नगर निगम के अनदेखी के कारण राजेंद्र टावर की जीर्ण-शीर्ण स्थिति, चारो ओर की प्रतीक घड़ी, पूर्व दिशा में प्राचार बोर्ड लगे रहने से यह शहर का ब्रांड एंबेसडर पूरी तरह उपेक्षित है वर्षों से मांग के बाद भी ना तो घड़ीया लगी, ना ही जीर्णोद्धार एवं पूर्व दिशा से प्राचार बोर्ड हटा।

इसी क्रम में लगातार सभी ऐतिहासिक, गौरवशाली धरोहरों की बदहाली के खिलाफ जनजागरण तथा आंदोलन जारी रहेगा,इसके बाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल की बदहाली के खिलाफ 21 फरवरी 2025 को प्रदर्शन, आजाद पार्क के लिय 23 फरवरी को, कोतवाली एवं धामीटोला स्थित शहीद स्मारक ke पास 25 फरवरी को, पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा स्थल एवं जवाहर टाउन हॉल के पास 27 फरवरी को, हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम, 01 मार्च को तथा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के पास 03 मार्च को शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित कर ऐतिहासिक, गौरवशाली, एवं जनोपयोगी धरोहरों की बदहाली एवं उपेक्षा को दूर कराने का संकल्प दोहराया जाएगा।