केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे

मनोज कुमार ।
गया – केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर उन्होंने लालू यादव के द्वारा महाकुंभ को फालतू बोले जाने वाले बयान पर कहा कि लालू यादव बोलते कुछ है करते कुछ है। अगर कुंभ जाना बेकार है या फालतू है तो पहले तो वह टीका लगाते नहीं थी, तीन भगा टीका लगते है। हम कहते है कि चारों धाम का कल्पना यहां इसलिए हुआ है सब जगह जाकर लोग सब परिस्थितियों को समझें। कुंभ भी ऐसा जगह है जहां कहा जाता है एक गाना याद आता है कि 2 नदियों का मेल अगर इतना उत्तम कहलाता है। क्यों नहीं वह जो दिल स्वर्ग कहलाता है।
करने का मतलब यह होता है कि संगम एक ऐसा जगह होता है जहां स्नान करना उत्तम कहलाता है। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जहां 52 करोड़ 53 करोड़ लोग जाकर स्नान कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कुंभ जाने के दौरान दिल्ली में हुए घटना पर कहा कि आने-जाने में पहले हम पहले हम जाने के क्रम में अगर कोई घटना घट जाती है तो उसे आकस्मिक कहा जाता है। कोई परियोजित नहीं होती है। घटना जो हुई है उसके लिए उनको मुआवजा दिया जा रहा है। और उसकी जानकारी ली जा रही है कि क्यों घटना घटी है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री के स्थिति वाली मांग पर कहा कि लालू यादव तो कहेंगे ही जो हार जाता है वह कहता है ही कि आऊं अभी अखाड़ा में दिखलाते हैं। अभी आ ही रहा है 2025 इस्तीफा क्यों मांग रहा है। अब तो समय की बात है तैयार हो जाए। 2025 में क्या होगा, हर जगह देख ही रहे हैं क्या हो रहा है उनलोगो का, इसीलिए बोलकर लोगों का मन बहला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक महाकुंभ में हमारे जाने की बात है तो हम लोग 18 तारीख को पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में जा रहे हैं।