दिनारा थाना कांड का पुलिस ने किया खुलासा पत्नी ने प्रेमी से मिल की थी हत्या की साजिश

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने रविवार को अपने कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दिनारा हत्या कांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना का अंजाम मृतक की पत्नी सीमा देवी ने अपने प्रेमी पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी संजय कुमार गुप्ता के साथ मिलकर दी है।उन्होने बताया कि 11फरवरी को सासाराम मुफसिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी संतोष राय पिता स्व० रामेश्वर राय के लिखित आवेदन के आधार पर संजय कुमार गुप्ता के विरूद्ध मामला दर्ज कराय गया है। उक्त कांड में वादी द्वारा संजय कुमार गुप्ता पर आरोप लगाया गया कि 09 फरवरी को इनके भाइ अभिषेक उर्फ नन्हक राय संजय कुमार गुप्ता के साथ काम करने के लिए गये थे, जो शाम तक घर वापस नहीं आये। जब वादी अपने भाई के संबंध में संजय कुमार गुप्ता से पुछताछ किये तो वो बोले कि सुबह तक घर आ जायेंगे। तब सभी परिवार परेशान होकर पुछने लगे तो संजय कुमार गुप्ता टाल मटोल करने लगे। जिस पर वादी एवं उनके परिवार के लोगों को संदेह हुआ कि अभिषेक उर्फ नन्हक राय के साथ कुछ अन्होनी हुआ है। तब वादी द्वारा संजय कुमार गुप्ता के उपर संदेह व्यक्त करते हुए यह कांड दर्ज कराया गया।

15 फरवरी को दिनारा थाना अनुसंधान के क्रम में संजय कुमार गुप्ता को थाना लाकर कड़ाई एवं शक्ति से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये एवं अभिषेक उर्फ नन्हक राय एक मकान में अगल-बगल के कमरे में दिनारा में रहते थे। इसी क्रम में इनका प्रेम प्रसंग अभिषेक की पत्नी सीमा देवी से हो गयी तथा वे दोनों रिलेशनशीप में रहने लगे। ये और अभिषेक की पत्नी सीमा देवी प्लान बनाए कि रास्ते का कॉटा अभिषेक को हटाने के बाद ही दोनों खुलकर मौज मस्ती कर सकेंगे। इसी प्लान के मुताबित 09 फरवरी को शराब, अण्डा लेकर चौसा केनाल नहर के पास सुनसान जगह पाकर अधिक मात्रा में अभिषेक को शराब पिलाकर उसके गर्दन को चाकू से रेत दिया तथा वहीं पास स्थित एक बॉस के फट्टा से उसके गर्दन को दबाकर पूरी तरह जान से मार दिया। अभिषेक के बॉडी को छुपाने के उद्देश्य से वहीं नहर में फेक दिया। संजय कुमार गुप्ता के निशाने देही पर अभिषेक उर्फ नन्हक राय के बाँडी को चौसा कनाल नहर के पास से बरामद किया गया। तथा इस कांड में संलिप्त अभिषेक उर्फ नन्हक राय की पत्नी को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।