नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय हेतु एपी पाठक प्रयासरत

विशाल वैभव ।

पुर्व नौकरशाह ,भारत सरकार में ऊंचे ऊंचे गरिमामयी पदों को सुशोभित करनेवाले तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रयासरत है।इस सिलसिले में वो केंद्र सरकार में शिक्षा सचिव श्री संजय कुमार जी से संपर्क में है।एपी पाठक ने संवाददाताओं से बताया कि छात्र देश और समाज के धरोहर होते हैं।उनका विकास ही देश की विकास का आधारशिला रखता हैं।एपी पाठक ने नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय होने से वहां के लोगों और उनके परिवार के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में क्या फायदा होगा उसकी महत्ता पर मिडिया से बात किया।बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने मिडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार से बातचीत कर प्रकाश डाला।

आपको बताते चलें कि एपी पाठक जी अपने सेवा काल में देश के शिक्षा व्यवस्था के सुधार में समयबढ योगदान दिए।उन्होंने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा के साथ साथ गरीबों के बच्चों के उच्चतर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में हरसंभव मदद किया है और यह अनवरत चालू हैं।एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चों,छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण संस्थान चलवाते है जहां गरीबों के बच्चे पढ़ाई कर अपने सपनों को नई उड़ान देते हैं।अंत में उन्होंने मिडिया को बताया कि उनका आजीवन प्रयत्न रहेगा कि चंपारण में शिक्षा और रोजगार की अलख जगाए रहें।