अंडर – 14 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई

पटना 12 फ़रवरी- औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर – 14 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है बालिका वर्ग की टीम की कप्तान नैना राज जबकि बालक वर्ग की कप्तान साहिल कुमार को सौंपी गई है | खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरन के महानिदेशक रवींद्र शंकरण,निर्देशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है | टीम औरंगाबाद महाराष्ट्र के लिए कल ट्रेन से रवाना हो गई |

बालिका वर्ग : नैना राज (कप्तान), सुप्रिया कुमारी, श्रेया रक्षित, माही रंजन, अर्पिता रानी, आदिति राज, सगुण, जिज्ञासा भारती, सगुण सिमरन, स्वीटी सुमन, सलोनी कुमारी, खुशी कुमारी, सृष्टि कुमारी, संजू कुमारी, राधा कुमारी, संजना कुमारी | कोच – पूजा कुमारी
बालक वर्ग : फरहान अख्तर (कप्तान), आयुष, अभिषेक, संजीव, उत्सव राज, करण, रिशव राज, सुजीत, ऋषि राज, अभिषेक कुमार, आदर्श, पवन, साहिल, विकाश, विशाल, युवराज सिंह।