राजद के मुख्य प्रवक्ता जब खुद शराब पीते हुये कैमरे में कैद !

WhatsApp Image 2025-02-11 at 4.42.57 PM

कहते हैं कभी कभी व्यक्ति के उपर सत्ता की खुमारी सर चढ कर बोलने लगती है और तब वह खुद को सिस्टम से भी उपर समझने लगता है । पटना सहित बिहार में अभी एक ऐसा बीडीयो और फोटो वायरल हो रहा है जिसने तेजस्वी यादव की बाट लगा दी है। जी हैं तेजस्वी के करीबी और राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एक होटल में शराब छलकाते नजर आ रहे हैं ।

अब इस बीडीयो के आने के बाद बिहार में एनडीए ने तंज कसना शुरु कर दिया है। हालांकी न्यूज मंच इस वायरल बीडीयो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इतना तय है कि एनडीए इस बीजीयो के माधय्म से अब राजद को चौतरफा घेरने की कोशिश करेगा ।अपने 8 से 10 कार्यकर्ताओं के साथ बैठे शक्ति यादव के टेबल पर एक गिलास में बिहार में प्रतिबंधित मादक पैय पदार्थ शराब रखी हुई है और इसका इंजॉय शक्ति यादव बड़े ही इस ईतमिनान से कर रहे हैं । जैसे मानो उन्हें किसी का कोई डर नहीं । हम आपको बता दें कि शक्ति यादव पिछले दिनों एक होटल में बड़े आराम से अपनी थकावट को दूर कर रहे थे और हाथों में मोबाइल लिए किसी दूसरे से बात कर रहे थे । शक्ति यादव प्रतिबंधित कर आपको पीने में इतने मशगूल थे कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बिहार में शराबबंदी कानून है या नहीं ।‌ अब देखनेवाली बात यह होगी की शक्ति यादव पर कानून इसे लेकर क्या कार्रवाई करती है और तेजस्वी क्या निर्णय लेते हैं।