व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी करे सरकार : वंदना कुमारी -मूर्ति विसर्जन के दौरान तोड़ -फोड़ पर वंदना कुमारी ने कहा, व्यापारिक समुदाय के साथ खड़ा है जनसुराज

विशाल वैभव,

विगत चार फरवरी की शाम कदमकुआं थाना अंतर्गत नाला रोड़ में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई दुकानों में तोड़ -फोड़ की गई। बुधवार को इस घटना के विरोध में नाला रोड बंद रखा गया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जन सुराज सारथी (कुम्हरार विधानसभा) वंदना कुमारी ने घटना स्थल का दौरा किया। वंदना कुमारी ने व्यवसायियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कहा कि जन सुराज परिवार आप सभी की दुख -तकलीफ की घड़ी में साथ खड़ा है। प्रशासन ने घटना की संवेदनशीलता को नहीं समझा और लापरवाही हुई है। इससे पहले पीड़ित व्यवसायियों ने वंदना कुमारी को क्षतिग्रस्त दुकानों को दिखलाया और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पूरी घटना प्रशासन की मौजूदगी में ही हुई। उनका रवैया पक्षपाती है। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर नाला रोड के दुकानदारों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, ये प्रशासन सुनिश्चित करें। नाला रोड बंदी के दौरान प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद- मुर्दाबाद के नारे आक्रोशित लोगों ने लगाए।
———–