राहुल गांधी का गया जिला के कॉंग्रेसजनों ने पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर किया भव्य स्वागत .

विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार )- विश्व लोकतंत्र के इकलौता महानायक ,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के पटना आगमन पर गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर झंडा, बैनर, बाजा के साथ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जिंदाबादबाद, के गगनभेदी नारों को बुलंद करते हुए 11: 00 बजे दिन में भव्य स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह , दामोदर गोस्वामी, रामाश्रय सिंह, विकास यादव, गणेश प्रसाद, शैलेश चौधरी, कमलेश चंद्रवनशी , विजय चौधरी, आदि शामिल थे।
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पहले कॉंग्रेस सी एल पी लीडर शकील अहमद खान जिनके इकलौते 19 वर्ष की पुत्र के असामयिक निधन पर उनके आवास पहुंच कर उन्हें एवं उनके परिवार से मिल कर लगभग पौन घंटे बातें कर इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया।
उसके बाद बिहार के गांधी के नाम से प्रचालित, महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधाकर, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित किए।
राहुल गांधी के नए वर्ष में दो बार की दौरे से बिहार के कॉंग्रेसजनों सहित यहां के किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिलाएं, बच्चे सभी लोगों में हर्ष है, आमजनों में इस बात की चर्चा है की नेता प्रतिपक्ष आमजनों की आवाज राहुल गांधी बिहार के बी पी एस सी अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनके जायज मांगों को पूरा कराने की मांग, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी, पूर्व संसाद अनवर अली, पद्मश्री प्रख्यात चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद, अखिल भारतीय कुम्हार प्रजापति संघ के बिहार के अध्यक्ष मनोज प्रजापति सहित सभी वर्गों, पार्टियों के लोगों का कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने, आज बिहार के वैसे महापुरुष की जयंती समारोह में शामिल हुए जी कोलकाता मेडिकल कॉलेज से अंतिम वर्ष के छात्र रहते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने, सन 1937 में बिहार के पहले मंत्री मंडल में अबकारी मंत्री के रूप में संयुक्त बिहार के रांची, हाज़री बाग, धनबाद, सारण, मुजफ्फरपूर के शराब बंदी लागू कराने, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इनके पुत्र, इन्द्रदेव चौधरी का शहीद होना, फिर आजादी के बाद सन 1952, 1957, 1962, 1969 के विधान सभा चुनाव जीतने वाले आजादी के दिवाने के गुणगान तथा जय बापू, जय भीम, जय संविधान, आजादी सम्मान सम्मेलन सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर संघर्ष जारी रखने का आह्वान बिहार के कॉंग्रेसजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, तथा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा राहुल गांधी के नए साल में प्रथम आगमन पर उन्होंने आग्रह किया था की आप बिहार लगातार आये, जिसे वो चरितार्थ करते हुए दूसरे दौरे पर 18 जनवरी 2025 के बाद 05 फरवरी 2025 को अपने अति व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर दुसरी बार आए।