एकल अभियान टिकारी संच ने मनाया धूमधाम से बसंत पंचमी

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच की ओर से अंचल से आए नगर महिला समिति वन यात्रा कार्यक्रम के तहत टिकारी संच के मखपा केंद्र पर बच्चों के बीच सरस्वती पूजा को देखते हुए बच्चो के साथ वसंत उत्सव मनाया गया। मौके पर बच्चों के बीच कौपी, पेंसिल, कट्टर, रबड़, किशमिश, नमकीन, केला का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गया से आए महिला समिति गण को पुष्प माला से सम्मानित किया गया। समिति के द्वारा भारत माता, सरस्वती माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की आगाज किया गया।

इस बीच समिति गण के लोगो ने वनयात्रा के दरम्यान बच्चों से रु बरु हुए जिसमें बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, के साथ शांति पाठ के साथ वन यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर अंचल नगर समिति में माता समिति के अध्यक्ष प्रेम लता अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख मंजू अग्रवाल,समिति उपाध्यक्ष विना सुल्तानिया, सदस्य में शोभा देवी, नीलम गुप्ता, उषा गुप्ता, सहित संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, अंचल भाग प्रमुख प्रेम कुमार, संच प्रमुख महेश कुमार, आचार्य तन्नू कुमार ग्राम प्रमुख बलजीत रावत, बद्री रावत आदि लोगो की उपस्थिति पाई गई। इस बीच लोगो ने जय जय श्रीराम, भारत माता की जय, सरस्वती माता की जय जय की नारा बुलंद करते नजर आए।