सांसद पर हमला भाजपा की साजिश- राजद जिलाध्यक्ष

दिवाकर तिवारी ।

इंडिया गठबंधन ने सांसद पर हमले को बताया निंदनीय, प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर चौतरफा हमला।

सासाराम। सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज राम पर जिस तरह का हमला हुआ है, वह भाजपा की एक सोची समझी साजिश है। सांसद के ऊपर हमले के बाद भाजपा की मोहनिया विधायिका संगीता देवी ने भी जो बयान दिया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस हमले में भाजपा के लोगों की संलिप्तता है। उक्त बातें रविवार को इंडिया गठबंधन की ओर से शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर हमला हुआ और भाजपा की विधायिका जनता के पक्ष से खड़ी हो गयी। चूंकि लोक हित में कार्य करने वाले सांसद मनोज राम से भाजपा घबरा चुकी है।

पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा की करारी शिकस्त हुई, इससे भाजपा बौखलाई हुई है। वहीं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार चंद्रदेव बिंद ने कहा कि सांसद पर जानलेवा हमले के बाद भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि जमीनी विवाद में यह घटना घटित हुई है, जो बिलकुल निराधार है। पूरा मामला एक दलित विरोधी षडयंत्र के तहत किया गया है और सांसद पर हुए हमले का इंडिया गठबंधन निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के सामने एक सांसद पर लोग वार करते है, लेकिन फिर भी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। एनडीए गठबंधन की सरकार में जब जनप्रतिनिधि हीं सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान वीआईपी के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा, कांग्रेस नेता जयप्रकाश पांडेय, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष चंद्रदेव बिंद, कांग्रेस नेता मनीष चौबे, माले नेता रविशंकर, हीरा राम, संजय बिंद, समीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।