टीचर्स ऑफ़ बिहार बालमन पत्रिका का 37वां अंक प्रकाशित

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)-सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता को केवल विद्यालयों तक सीमित न रखते हुए, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से टीचर्स ऑफ़ बिहार द्वारा बालमन पत्रिका की शुरुआत की गई थी। यह पत्रिका बच्चों के मन में कला और सृजनात्मकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उनके विचारों और रचनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करने तथा उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।बालमन पत्रिका उन बच्चों के लिए एक विशेष मंच है, जो दुर्गम पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और अपनी कला व प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसरों की तलाश में होते हैं। यह मासिक पत्रिका राज्य, जिला, प्रखंड, संकुल और विद्यालय स्तर पर बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, रोचक और प्रेरणादायक सामग्री प्रदान करती है।
बालमन पत्रिका की यात्रा 18 जनवरी 2022 को अपने पहले अंक के प्रकाशन से शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक, यह पत्रिका न केवल बिहार में, बल्कि झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, नई दिल्ली, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हो चुकी है। विभिन्न राज्यों के बच्चे अपनी प्रतिभा के साथ इस पत्रिका से जुड़ रहे हैं और इसे सराह रहे हैं।
31 जनवरी 2025 को टीचर्स ऑफ बिहार बालमन का 37वां अंक प्रकाशित हुआ है, जो इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पत्रिका न केवल बच्चों की अभिव्यक्ति का माध्यम बनी है, बल्कि शिक्षकों और समाज के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बन रही है।
बालमन पत्रिका के प्रधान संपादक धीरज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिलौटा (भभुआ), कैमूर में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि ने इस पत्रिका को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया कि हर बच्चे को अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का मंच मिले। उनकी सतत प्रयासों और मार्गदर्शन के कारण, यह पत्रिका अब एक व्यापक और प्रतिष्ठित प्रकाशन के रूप में उभर चुकी है।
टीचर्स ऑफ़ बिहार बालमन पत्रिका को निरंतर बच्चों और शिक्षकों का प्यार, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। यह पत्रिका आगे भी बाल सृजनशीलता को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ़ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश सिंह एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है।